थाना सरपतहाँ पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जौनपुर-पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी  शाहगंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनाकं 02.02.2020  को प्र०नि० मय हमराह कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति मे थाना क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की नाबालिग बच्ची  के साथ दुष्कर्म में वाँछित अभियुक्त जाबिर अन्सारी पुत्र मुस्ताक अन्सारी निवासी चौबहाँ थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर भगासा चौराहे पर खड़ा है जो कोई सवारी पकड़ कर कहीं भागने के फिराक मे है यदि जल्दीबाजी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर हमराही कर्मचारीगण को आवश्यक निर्देश देकर मुखबिर खास को साथ लेकर भगासा चौराहे के पास पहुचा कि कुछ दूर से मुखबिर खास एक युवक की तरफ इशारा कर मौके से चला गया । तत्पश्चात हम पुलिस वाले उक्त युवक को हिकमत अमली से एकाएक घेर कर पकड़ लिये पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो सकपकाते हुए अपना नाम जाबिर अन्सारी पुत्र मुस्ताक अन्सारी निवासी चौबहाँ थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर बताया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


पंजीकृत अभियोग- 


1.मु०अ०स०-18/20 धारा 376 भादवि० व धारा 3(A)/4 पाक्सो एक्ट थाना सरपतहाँ जौनपुर। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 


अभियुक्त जाबिर अन्सारी पुत्र मुस्ताक अन्सारी निवासी चौबहाँ थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण 


विजय कुमार चौरसिया, प्र०नि० थाना सरपतहां जौनपुर। 


2.उ०नि० श्री विवेक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सरायमोहिउद्दीनपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर।


3.हे०का० लालबहादुर यादव, का० आशीष कुमार, का० विजय कुमार थाना सपतहाँ जौनपुर।