थाना जलालपुर पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के मुकदमें के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जौनपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट नेतृत्व में  दिनांक 02/02/2020 को उ०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी के दृष्टिगत क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि मु०अ०सं० 349/19 धारा 363/366/376/506 आईपीसी व ¾ पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त लड्डू उर्फ मोहम्मद अल्ताफ पुत्र कमालुद्दीन नि0ग्राम बंदीपुर थाना जलालपुर जौनपुर अपनी दुकान पर आने वाला है,  यदि जल्दी किया जाये तो पकङा जा सकता है कि इस सूचना पर विश्वास करके मय हमराह पुलिस बल के बंदीपुर अभियुक्त के दुकान पर पहुँचे तो एक व्यक्ति  दिखाई दिया जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर पकङ लिया गया।  जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लड्डू उर्फ मोहम्मद अल्ताफ पुत्र कमालुद्दीन नि०ग्राम बंदीपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया। जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 12.10 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-


1.लड्डू उर्फ मोहम्मद अल्ताफ पुत्र कमालुद्दीन नि0ग्राम बंदीपुर थाना जलालपुर जौनपुर ।


आपराधिक इतिहास-


1.मु०अ०सं० 349/19 धारा 363/366/376/504 आईपीसी व ¾ पाक्सो एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।


गिरफ्तार करने वाली टीम


उ०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता थाना जलालपुर 


का०अजय कुमार राव, का० शरद प्रसाद थाना जलालपुर जौनपुर।